Page Loader
छुट्टी के लिए बिमारी का नहीं चलेगा बहाना, नया AI टूल आवाज से बता देगा सच्चाई
नया AI टूल जुकाम की पहचान करने में सहायता कर सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

छुट्टी के लिए बिमारी का नहीं चलेगा बहाना, नया AI टूल आवाज से बता देगा सच्चाई

Apr 11, 2023
12:29 pm

क्या है खबर?

भारत के कुछ शोधकर्ताओं ने एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल विकसित किया है, जो किसी व्यक्ति की आवाज से यह पता लगा सकता है कि वह बीमार है या नहीं। सूरत में सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने इस टूल की मदद से 630 लोगों की आवाज के पैटर्न का सफलतापूर्वक आंकलन किया। यह व्यक्तियों के जुकाम की पहचान करने में सहायता कर सकता है, चाहे वह वायरल संक्रमण या सामान्य सर्दी के कारण हो।

उद्देश्य

टूल बनाने का उद्देश्य

शोधकर्ताओं ने इस टूल को इसलिए बनाया है, ताकि कोई व्यक्ति डॉक्टर के पास जाए बिना यह सुनिश्चित कर सके कि उसे जुकाम है या कोई और परेशानी। हालांकि, यह टूल उन कंपनियों के लिए भी रुचिकर हो सकता है, जो ऐसे कर्मचारियों का पता लगाना चाहती हैं जो काम से समय निकालने के लिए अस्वस्थ होने का दिखावा करते हैं। वर्तमान में, इस AI टूल का उपयोग चिकित्सा उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है।