
लगातार शक्तिशाली होती जा रही AI, पलभर में फोटो का अंदाज बदल देता है यह टूल
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पहले से ही काफी पावरफुल है और अभी इससे जुड़े और डेवलपमेंट होते जा रहे हैं। AI आधारित कई नए टूल विकसित किए जा रहे हैं।
अब AI के जरिए तस्वीरों को प्रभावित करने वाले टूल पर बात हो रही है। हालांकि, अभी यह सिर्फ एक रिसर्च पेपर तक सीमित है। ड्रैगगैन नामक इस टूल में तस्वीर के किसी हिस्से को ड्रैग कर उसके पूरे अंदाज को बदलने की क्षमता है।
टूल
ये हैं टूल की क्षमताएं
इस टूल से उदास मुद्रा में बैठे किसी शख्स के होठों को क्लिक और ड्रैग कर उसे हंसता हुआ दिखाया जा सकता है।
टूल के जरिए किसी कार के आकार को बदला जा सकता है। इसके जरिए तस्वीर के सब्जेक्ट को ऐसे रोटेट किया जा सकता है जैसे वह कोई 3D मॉडल हो।
इसकी मदद से सिर्फ क्लिक और ड्रैग करके तस्वीर और उसके बाकी सब्जेक्ट के अनुसार पहाड़ों और पेड़ों समेत दूसरी चीजों की ऊंचाई घटाई-बढ़ाई जा सकती है।
इंटरफेस
यूजर इंटरफेस है सरल
इस टूल की मदद से किसी बैठे हुए जानवर को उठते और चलते हुए दिखा सकते हैं। इस टूल से जुड़ी टीम ने एक नोट में कहा कि जरूरी नहीं कि इससे सिर्फ तस्वीरों को बदला जा सकता है, लेकिन इसका यूजर इंटरफेस काफी दिलचस्प है।
उन्होंने कहा, "हम अभी GANs जैसे AI टूल के जरिए काफी हद तक असली जैसी दिखने वाली तस्वीरें जनरेट करने में सक्षम हैं, लेकिन अधिकतर टूल्स में फ्लैक्सिबिलिटी और सटीकता की कमी है।"
ड्रैगगैन
तस्वीर को नए सिरे से जनरेट करता है यह टूल
शोधकर्ताओं का कहना है कि ड्रैगगैन नाम का उनका यह मॉडल पहले से मौजूद अन्य मॉडल से बेहतर है। ये तस्वीर में पहले से मौजूद पिक्सलों को धुंधला करने और उन्हें तोड़ने की जगह नए सिरे तस्वीर जनरेट करता है। इसका इंटरफेस भी बहुत आसान है।
उनके मुताबिक, यह टूल तस्वीर में मौजूद कठोर विषयवस्तु के आकार को बदल सकता है। हालांकि, अभी इसका सिर्फ डेमो किया जा रहा है, इसलिए किसी अन्य टूल से इसकी तुलना करना असंभव है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Drag Your GAN: Interactive Point-based Manipulation on the Generative Image Manifold
— AK (@_akhaliq) May 19, 2023
paper page: https://t.co/Gjcm1smqfl pic.twitter.com/XHQIiMdYOA
वीडियो
सोशल मीडिया में शेयर किए गए डेमो वीडियो
इस टूल के कुछ डेमो वीडियो ट्विटर पर शेयर किए गए हैं।
डेमो वीडियो में एक शेर के नाक पर क्लिक करके उसकी पीठ तक ड्रैग किया गया और फिर स्टार्ट पर क्लिक कर दिया गया। इसके बाद शेर अपने आप अपना मुंह घुमाकर पीछे पीठ की तरफ ले जाता दिखा।
वीडियो में एक कुत्ते के मुंह के ऊपर और नीचे हिस्से को ड्रैग कर दिया गया। इससे ऐसी तस्वीर बन गई जैसे वह पहले से मुंह खोलकर खड़ा हो।