Page Loader
नेटफ्लिक्स के विज्ञापन वाले प्लान के कारण प्लेटफार्म पर बढ़े सब्सक्राइबर 
नेटफ्लिक्स ने नवंबर में विज्ञापन वाला प्लान पेश किया था (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नेटफ्लिक्स के विज्ञापन वाले प्लान के कारण प्लेटफार्म पर बढ़े सब्सक्राइबर 

Apr 17, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर इस साल की पहली तिमाही में अपने प्लेटफार्म पर लगभग 20 लाख नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है। इस बात की छानबीन करके नेटफ्लिक्स के निवेशक यह जानने का प्रयास करेंगे कि क्या कीमतों में कटौती और विज्ञापन वाला प्लान शुरू होने के कारण लोग अधिक संख्या में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं। बता दें, कंपनी ने एक साल पहले इस तिमाही में 2 लाख सब्सक्राइबर्स को खो दिया था।

शद

अप्रैल-जून में नेटफ्लिक्स पर जुड़ सकते हैं 30 लाख सब्सक्राइबर्स 

रिफाइनिटिव के अनुसार, नेटफ्लिक्स को उम्मीद है कि अप्रैल-जून की अवधि में प्लेटफार्म से लगभग 30.43 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़ेंगे। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने लगभग 9.70 लाख सब्सक्राइबर्स को खो दिया था। नवंबर में नेटफ्लिक्स ने 12 देशों में 6.99 डॉलर (लगभग 572 रुपये) प्रतिमाह के विज्ञापन वाले प्लान को पेश किया था और कुछ प्लान्स की कीमतों में कटौती भी की थी। यही कारण है की प्लेटफॉर्म पर तेजी से सब्सक्राइबर्स बढ़ रहे हैं।