Page Loader
नेटफ्लिक्स नई AI सर्च तकनीक का कर रही परीक्षण, जानिए क्या होगा फायदा 
नेटफ्लिक्स नई AI सर्च तकनीक का परीक्षण कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नेटफ्लिक्स नई AI सर्च तकनीक का कर रही परीक्षण, जानिए क्या होगा फायदा 

Apr 12, 2025
11:02 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅ नेटफ्लिक्स भी सर्च के लिए इसी तकनीक का उपयोग करने के लिए परीक्षण कर रही है। OpenAI द्वारा संचालित इस तकनीक के इस्तेमाल से यूजर्स को टीवी शो और फिल्में खोजने में मदद मिलेगी। यह AI सर्च इंजन ग्राहकों को अधिक विशिष्ट शब्दों का उपयोग करके उनके पसंदीदा वीडियो तलाश करना आसान बना देगा। यह मूड के हिसाब से कंपनी की सूची से विकल्पों की भी सिफारिश करेगा।

उपलब्धता 

अभी यहां होगा यूजर्स के लिए उपलब्ध

AI-संचालित सर्च फीचर मौजूदा टूल के विकसित रूप में यूजर्स को शैलियों या अभिनेताओं के नामों के परे भी सर्च करने की सुविधा देगा। अभी इस टूल का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ यूजर्स कर सकते हैं, जो केवल iOS डिवाइस पर उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स ने कहा कि यह परीक्षण जल्द ही अमेरिका सहित अन्य कई बाजारों में भी किया जाएगा। पहले से भी कंपनी कई मामलों में AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करती आ रही है।

इस्तेमाल 

फिल्म निर्माण में भी हाेगा AI का इस्तेमाल 

नेटफ्लिक्स आंतरिक प्रक्रियाओं से लेकर फिल्म निर्माण के लिए इस तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाने के तरीकों पर प्रयोग कर रही है। सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी टेड सारंडोस ने कहा है कि AI फिल्म निर्माण को बेहतर बनाने में मदद करेगा, लेकिन पटकथा लेखकों और अभिनेताओं की जगह नहीं लेगा। इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन AI तकनीक के उपयोग की संभावित आलोचना के प्रति संवेदनशील है। हॉलीवुड में भी लोग AI के इस्तेमाल से छंटनी की संभावना जता रहे हैं।