नेटफ्लिक्स में आया नया 'टू थंब्स-अप' फीचर, यूजर्स को मिलेंगे बेहतर शोज के सुझाव
वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से 'टू थंब्स-अप' नाम का नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से नेटफ्लिक्स के रिकमेंडेशन सेक्शन में बेहतर शोज और वेब सीरीज के सुझाव यूजर्स को मिलेंगे। अभी किसी शो, वेब सीरीज और मूवी को लाइक या डिसलाइक करने का विकल्प यूजर्स को दिया जाता है। थंब्स-अप आइकन 'लाइक इट' और थंब्स-डाउन आइकन 'नॉट फॉर मी' के नाम से मिलता है।
कंटेंट बहुत पसंद आने पर टू थंब्स-अप
मौजूदा लाइक और डिसलाइक विकल्पों के अलावा तीसरा 'टू थंब्स-अप' विकल्प यूजर्स तब इस्तेमाल कर सकेंगे, जब उन्हें कोई शो बहुत पसंद आता है। यह फीचर को थंब्स-अप और थंब्स-डाउन विकल्पों के साथ ही दिख रहा है और वेब, TV और iOS के अलावा एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स ने बताया है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और लेटेस्ट ऐप वर्जन का हिस्सा बना है।
प्रोफाइल पर बेहतर पर्सनलाइजेशन
नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा, "हमारे मौजूदा थंब्स-अप और थंब्स-डाउन बटन्स यह बताने का अच्छा तरीका हैं कि आप किसी सीरीज या फिल्म के बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं, बदले में आपको पर्सनलाइज्ड प्रोफाइल दिखाया जाता है।" कंपनी ने कहा, "हमने पाया है कि यह प्रतिक्रिया सामान्य लाइक या डिसलाइक से आगे जा सकती है। नया ऑप्शन बताएगा कि किसी कंटेंट को आप बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और प्रोफाइल में वैसे सुझाव दिखेंगे।"
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
नेटफ्लिक्स ऐप में किसी टाइटल को ओपेन करने और उसके नाम के नीचे दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद नया विकल्प दिखेगा। यहीं यूजर्स को 'टू थंब्स-अप', 'आई लाइक इट', 'नॉट फॉर मी' और दूसरे ऑप्शंस की लिस्ट दिखाई जाती है। अगर आप किसी एनिमेशन सीरीज को 'टू थंब्स-अप' करते हैं और नेटफ्लिक्स समझेगी कि आप एनिमेटेड सीरीज के फैन हैं और ऐसे अन्य सुझाव आपको रिकमेंड किए जाएंगे।
गेमिंग सेक्शन में बदलाव कर रही है कंपनी
नेटफ्लिक्स अपने गेमिंग सेक्शन में भी कई बदलाव और सुधार कर रही है। हाल ही में इस OTT प्लेटफॉर्म ने तीसरे गेमिंग स्टूडियो बॉस फाइट एंटरटेनमेंट की ओनरशिप ली है। कंपनी पहले ही ऑक्सेनफ्री डिवेलपर नाइट स्कूल और नेक्स्ट गेम डिवेलपर्स के साथ काम कर रही है। यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त फीस के गेम्स ऑफर किए जा रहे हैं। जल्द ही नए टाइटल्स को भी इस सेक्शन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाएगी नेटफ्लिक्स
पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने के लिए OTT कंपनी दो नए फीचर्स की टेस्टिंग करने जा रही है और साल के आखिर तक इन्हें प्लेटफॉर्म का हिस्सा बना सकती है। इन फीचर्स के साथ अपने घर से बाहर रहने वाले लोगों के साथ अकाउंट शेयर करने पर कुछ एक्सट्रा फीस देनी होगी। इन नए फीचर्स के नाम 'ऐड एन एक्सट्रा मेंबर' और 'ट्रांसफर प्रोफाइल टू अ न्यू अकाउंट' सामने आए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स को भारत में जनवरी, 2016 में लॉन्च किया गया। छह साल से अधिक की स्ट्रीमिंग के बाद, यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है। एक रिसर्च फर्म ने दावा किया है कि भारत में लगभग 55 लाख नेटफ्लिक्स यूजर्स हैं।