नेटफ्लिक्स बदल रही TV ऐप का इंटरफेस, जानें कैसा होगा नया डिजाइन
वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने TV ऐप के इंटरफेस में बदलाव कर रही है। नए इंटरफेस को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है कि यह पता लगाया जा सके कि दर्शक क्या देखना चाहते हैं। नेटफ्लिक्स ने टाइटल कार्ड को बड़ा कर दिया है। इसके साथ ही जानकारी को दोबारा गठित करके और आसानी से पढ़े जाने लायक होम पेज में बदल दिया है।
कैसा है नया डिजाइन?
TV ऐप में अन्य बदलावों के अलावा, मेनू बटन को स्क्रीन के बाईं ओर से ऊपर की ओर ले जाया गया और एक नया 'माय नेटफ्लिक्स' टैब जोड़ा गया। नए टैब में ऐसे शो या मूवी को शामिल किया जाएगा, जिन्हें यूजर्स ने देखना शुरू कर दिया है या जिन्हें बाद में देखने के लिए सेव किया गया है। डिजाइन में बदलाव से यूजर्स के लिए ऐप पर कहीं भी नेविगेट करना पहले से बहुत आसान हो गया है।
सभी के लिए नहीं उपलब्ध है नया इंटरफेस
नेटफ्लिक्स में TV ऐप के नए इंटरफेस को फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया है। कंपनी आने वाले दिनों में यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इसमें और अधिक बदलाव कर सकती है और उसके बाद ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने केवल ऐप के इंटरफेस को ही रीडिजाइन किया है। वह अपने एल्गोरिथम में कोई भी बदलाव नहीं कर रही है।