नेटफ्लिक्स में पेश हुआ नया मोमेंट्स फीचर, जानिए क्या होगा फायदा
नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर 'मोमेंट्स' पेश किया है। इस फीचर में फिल्म और शोज के अपने पसंदीदा दृश्यों को कैप्चर कर पाएंगे और अपने मित्रों को शेयर कर सकेंगे। दुनियाभर में आईफोन यूजर इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं और आने वाले दिनों में एंड्रॉयड डिवाइस में शुरू हो जाएगी। इससे पहले कंपनी ने अपने कंटेंट के अनाधिकृत प्रसार को रोकने के लिए स्क्रीनशॉट लेने तक की सुविधा को बंद कर रखा था।
इस तरह से कर सकेंगे फीचर का उपयोग
नेटफ्लिक्स का मोमेंट्स फीचर आपको उन सभी दृश्यों को कैप्चर करने की सुविधा देगा, जो आपको किसी फिल्स या शोज में पसंद आएंग। आप उन सभी दृश्यों को एक क्लिक में मित्रों के साथ शेयर भी कर सकेंगे। इन्हें 'माई नेटफ्लिक्स' ऑप्शन में ऐड कर सकते हैं। इसके लिए आपको फिल्म या शोज देखते समय पसंदीदा दृश्य आने पर वीडियो के नीचे दिए हुए मोमेंट्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह दृश्य सेव होकर माई नेटफ्लिक्स टैब में शो होगा।
ऐसे कर सकते हैं पसंदीदा दृश्य शेयर
मूमेंट्स फीचर का इस्तेमाल करने पर नेटफ्लिक्स ऐप ऑटोमैटिक रूप से एक कस्टम स्क्रीनशॉट बनाता है, जिसमें शो का नाम, एपिसोड और दृश्य का सटीक टाइमस्टैम्प जैसी जानकारी भी शामिल हाेती है। इस सुविधा से आप जब चाहें तब अपने सहेजे गए क्षणों को फिर से देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर इन स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं। आप सीन को 'माई नेटफ्लिक्स' टैब से चुनकर भी शेयर कर सकते हैं।