नेटफ्लिक्स एक बार फिर लेकर आई स्ट्रीमिंग फेस्ट, तीन दिन तक फ्री में देखें फिल्में
यदि आप उन लोगों में से हैं, जो ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के स्ट्रीमिंग फेस्ट का फायदा नहीं उठा पाएं थे तो परेशान न हों। नेटफ्लिक्स एक बार फिर आपके लिए स्ट्रीमिंगफेस्ट लेकर आई है। इसके तहत लोग फ्री में नेटफ्लिक्स का फायदा उठा सकते हैं और उस पर मौजूद सीरीज और फिल्में देख सकते हैं। यह सुविधा आज यानी 9 दिसंबर सुबह 9 बजे से शुरु हो गई है। जानें, कैसे उठाएं इसका फायदा।
तीन दिन के लिए मिल रही सुविधा
नेटफ्लिक्स ने लास्ट वीकेंड यानी 5-6 दिसंबर के लिए लोगों को फ्री में फिल्में और सीरीज देखने का मौका दिया था। अब एक बार फिर लोगों को यह सुविधा मिल रही है। हालांकि, इस बार वीकेंड के लिए नहीं बल्कि वीक डेज के लिए यह उपलब्ध है। लोग 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक इसका लाभ उठा सकते हैं। इस बार यह सुविधा तीन दिनों के लिए मिल रही है।
कार्ड डिटेल्स डालने की नहीं है जरूरत
स्मार्टफोन में मौजूद नेटफ्लिक्स ऐप के साथ-साथ इस स्ट्रीमिंगफेस्ट का लाभ डेस्कटॉप और स्मार्ट TV पर भी उठा सकते हैं। इसके लिए लोगों को लॉग इन करते समय अपने कार्ड की डिटेल्स डालने की भी जरूरत नहीं होगी। वे सीधा अपनी ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अभी इसके सब्सक्रिप्शन के लिए चार प्लान मौजूद हैं।
कैसे उठा पाएंगे इस सुविधा का लाभ?
इस फ्री सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले यहां टैप करना होगा। फिर साइन इन के लिए दिए गए ऑप्शन पर जाएं। अब आप अपनी फेसबुक आईडी से लॉग इन कर सकते हैं या साइन अप पर जाकर नेटफ्लिक्स पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। यदि नेटफ्लिक्स पर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो उससे भी साइन इन कर सकते हैं। साइन इन करते ही आप उस पर उपलब्ध सभी सीरीज और फिल्में देख पाएंगे।
कितने के हैं सब्सक्रिप्शन प्लान?
फ्री सुविधा खत्म हो जाने के बाद आप 199 रुपये प्रति महीने का प्लान खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसका बेसिक प्लान 499 रुपये प्रति माह, स्टैंडर्ड प्लान 649 रुपये प्रति माह और प्रीमियम प्लान 799 रुपये प्रति माह का है।