
नेटफ्लिक्स डाउन होने से कई यूजर्स नहीं देख पाए माइक टायसन और जेक पॉल का मैच
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स की आउटेज के कारण आज दुनियाभर के लाखों यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा। भारत और अमेरिका समेत कई देशों में यह समस्या माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच से पहले उत्पन्न हुई।
मैच शुरू होने के बाद कुछ समय तक यूजर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग कर पाए, लेकिन मैच के दौरान फिर से आउटेज की समस्या आ गई। इसके बाद यूजर्स को नेटफ्लिक्स का उपयोग करने में दिक्कतें आईं।
रिपोर्ट
इतने यूजर्स ने किया रिपोर्ट
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, नेटफ्लिक्स डाउन होने की समस्या को लेकर 11:00 के आसपास करीब 95,000 यूजर्स ने रिपोर्ट किया। यह समस्या सुबह 09:00 बजे के आसपास शुरू हुई थी।
रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से 87 प्रतिशत यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्या हो रही थी और 13 प्रतिशत ने बताया कि सर्वर कनेक्शन को लेकर उन्हें दिक्कतें आ रही थी।
अभी नेटफ्लिक्स की सेवाएं ठीक तरह से शुरू हो गई हैं।
एक्स
एक्स पर मैच देखने लगे यूजर्स
टायसन और पॉल के बॉक्सिंग मैच का इंतजार भारत और अन्य देशों में बॉक्सिंग प्रेमी दर्शक कर रहे थे।
हालांकि, नेटफ्लिक्स डाउन होने के बाद उन्हें इस मैच को देखने में समस्या हुई और इसी वजह से इस मैच को अकेले एक्स पर एक समय में 30 लाख से अधिक लोग लाइव देख रहे थे।
नेटफ्लिक्स डाउन होने के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स एक्स पर पोस्ट करके इस आउटेज की समस्या को लेकर निराशा व्यक्त कर रहे थे।