Page Loader
नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने CEO पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली कमान
नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने CEO पद से दिया इस्तीफा (तस्वीर: ट्विटर/@FilmyWoodTamil)

नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने CEO पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली कमान

Jan 20, 2023
11:31 am

क्या है खबर?

नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। CEO पद से इस्तीफे के बाद हेस्टिंग्स ने CEO पद की बागडोर अपने सहकर्मियों ग्रेग पीटर्स और टेड सारंडोस को सौंप दिया है। रीड हेस्टिंग्स ने कहा, "कोरोना महामारी के दौरान हमें भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, हमने इसे अविश्वसनीय रूप से संभाल लिया, इसलिए मेरा मानना है कि अब उत्तराधिकारी को कमान सौंपने का यह सही समय है।"

जानकारी

नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या 23 करोड़ से अधिक हुई

नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 23 करोड़ से अधिक हो गई है। पिछले साल नेटफ्लिक्स के शेयर में लगभग 38 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। हालांकि, अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में नेटफ्लिक्स के शेयरों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी भी दर्ज हुई। इस अवधि में नेटफ्लिक्स का राजस्व लगभग 637 अरब रुपये था। नेटफ्लिक्स ने कहा कि कंपनी की सेहत का आकलन नए सब्सक्राइबर्स की संख्या से नहीं बल्कि राजस्व से होना चाहिए।