
ये हैं नेटफ्लिक्स के मासिक और वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लांस, मिलेगा शानदार कंटेट
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स भारत में यूजर्स के लिए मासिक और वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करती है।
नेटफ्लिक्स के सबसे सस्ते मासिक प्लान की कीमत 149 रुपये है और इसकी सालाना कीमत 1,788 रुपये है।
यह उन यूजर्स के लिए है, जो स्मार्टफोन पर वेब शो और मूवी देखना पसंद करते हैं।
इस प्लान के तहत यूजर्स को स्टैंडर्ड क्वालिटी में कंटेंट एक्सेस मिलता है और वह एक समय में एक डिवाइस में ही अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं।
स्टैंडर्ड
स्टैंडर्ड प्लान
लैपटॉप यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान पेश करती है, जिसकी कीमत 199 रुपये प्रति माह और 2,388 रुपये प्रति वर्ष है।
इसमें एक समय मे एक डिवाइस पर स्टैंडर्ड क्वालिटी (SD) में कंटेंट को एक्सेस किया जा सकता है।
स्मार्ट टीवी के लिए नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान पेश करती है, जिसकी कीमत 499 रुपये प्रति माह और 5,988 रुपये प्रति वर्ष है।
इसमें यूजर्स को FHD कंटेंट मिलता है, जिसे वह एक समय में 2 डिवाइस पर देख सकते हैं।
अन्य प्लान
अन्य प्लान
बड़े स्मार्ट टीवी पर फिल्म देखने और वेब शो देखने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान पेश करती है। इस प्लान की कीमत 649 रुपये प्रति माह और 7,788 रुपये प्रति वर्ष है।
इसमें कंपनी यूजर्स को UHD क्वालिटी में कंटेंट उपलब्ध कराती है और एक समय में 4 स्क्रीन पर अकाउंट उपयोग करने की सुविधा देती है।
यह एक फैमिली प्लान है, जिसमें एक सब्सक्रिप्शन पर 4 लोग अलग-अलग डिवाइस पर इसका उपयोग कर सकेंगे।