Page Loader
इस देश में नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम का पासवर्ड शेयर करने पर हो सकती है जेल
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का पासवर्ड शेयर करना यूके में अवैध माना जा सकता है। (तस्वीर: अन्प्लाश)

इस देश में नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम का पासवर्ड शेयर करने पर हो सकती है जेल

Dec 21, 2022
08:27 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर यूजर्स नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या अन्य OTT प्लेटफार्म के पासवर्ड को जानने वाले लोगों के साथ साझा कर देते हैं। इससे कंपनियों को राजस्व का नुकसान होता है। ऐसी समस्या से निपटने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस और अमेजन प्राइम वीडियो का पासवर्ड शेयर करना अवैध माना जा सकता है। ब्रिटिश बौद्धिक संपदा कार्यालय द्वारा कहा गया है कि स्ट्रीमिंग सेवाओं का पासवर्ड साझा करना कानूनी तौर पर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है।

जानकारी

पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने के प्रयास में नेटफ्लिक्स

पासवर्ड शेयरिंग की समस्या के कारण नेटफ्लिक्स को राजस्व में भारी नुकसान हुआ है। जिससे नेटफ्लिक्स अब पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने की कोशिश कर रहा है। नेटफ्लिक्स ने पहले घोषणा की थी कि वह अगले साल से पासवर्ड साझा करने वाले अकाउंट से अतिरिक्त चार्ज करना शुरू करेगी। वहीं, UK में नया नियम लागू होने के बाद, स्ट्रीमिंग सेवा पासवर्ड शेयर करने वालों पर धोखाधड़ी या कॉपीराइट कानून के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा चलाया जा सकता है।