गूगल के पूर्व कर्मचारियों का बनाया नीवा सर्च इंजन होगा बंद, 2019 में हुआ था लॉन्च
गूगल के 2 पूर्व कर्मचारियों ने साल 2019 में नीवा नामक कंपनी की स्थापना की थी, जो एक ऐड फ्री सर्च इंजन सेवाएं प्रदान करता थी। स्थापना के कुछ ही साल बाद अब कंपनी के सह-संस्थापक श्रीधर रामास्वामी और विवेक रघुनाथन ने इस सर्च इंजन बंद करने का निर्णय लिया है। टेक सेक्टर के जानकारों के अनुसार, इस ऐड फ्री सर्च इंजन को आगे बढ़ाने की कंपनी की योजना विफल हो गई है।
2 जून को बंद हो जाएगा सर्च इंजन
नीवा के सह-संस्थापक ने एक ब्लॉग पोस्ट ने बताया कि 2 जून को यह सर्च इंजन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्च इंजन बनाना एक बात है, लेकिन यूजर्स को बेहतर विकल्प के रूप में स्विच करने की आवश्यकता के बारे में समझाना अलग बात है। नीवा सर्च इंजन का उपयोग करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ता था। कंपनी यूजर्स को उनके सब्सक्रिप्शन के बचे हुए हिस्से का धन वापस करेगी।