सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी को लेकर नासा ने दिया यह नया अपडेट
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बोइंग स्टारलाइनर मिशन को लेकर अपडेट देने के लिए बीते दिन (14 अगस्त) एक टेलीकांफ्रेंस आयोजित किया था। इस टेलीकांफ्रेंस में नासा ने खुलासा किया कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के पृथ्वी पर वापसी को लेकर अभी भी अनिश्चितता है। नासा वर्तमान में स्टारलाइनर के डाटा की समीक्षा कर रही है और अगले सप्ताह तक दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर अंतिम निर्णय लेने की योजना बना रही है।
इस साल वापसी की संभावना कम
नासा ने कहा है कि वह स्टारलाइनर में खराबी के कारण 2025 की शुरुआत तक विलियम्स और विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर रखने के विकल्प पर विचार कर रही। बीते दिन नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन प्रमुख केन बोवर्सॉक्स ने कहा, "स्टारलाइनर को घर लाने से पहले हमारे पास समय उपलब्ध है और हम उस समय का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहते हैं।" विलियम्स और विल्मोर 2 महीने से अधिक समय से ISS में फंसे हुए हैं।
वापसी को लेकर क्या है नासा की बैकअप योजना?
दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी सकुशल पृथ्वी पर कराने के लिए नासा स्पेस-X से मदद ले सकती है। बैकअप योजना के अनुसार, नासा क्रू-9 मिशन के तहत स्पेस-X के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से सितंबर में 4 के बजाए केवल 2 अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी से ISS पर भेजेगी। जब यह 2 अंतरिक्ष यात्री अपना मिशन खत्म करके फरवरी में पृथ्वी पर वापस लौटेंगे, तब उनके साथ ड्रैगन कैप्सूल से विलियम्स और विल्मोर को भेजा जाएगा।