Page Loader
नासा के SWOT सैटेलाइट ने खोला अपना एंटीना पैनल, जानें क्या होगा फायदा
SWOT उपग्रह से जलवायु परिवर्तन के प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी (तस्वीर: नासा)

नासा के SWOT सैटेलाइट ने खोला अपना एंटीना पैनल, जानें क्या होगा फायदा

Jan 02, 2023
08:18 pm

क्या है खबर?

नासा के सरफेस वाटर एंड ओशन टोपोग्राफी (SWOT) सैटेलाइट ने सौर पैनल को सफलतापूर्वक तैनात करने के बाद अब अपने एंटीना पैनलों को भी खोल दिया है। कैरिन (का-बैंड राडार इंटरफेरोमीटर) एंटेना पर केंद्रित दो कैमरे भी अंतरिक्ष यान से बाहर निकलने वाले मस्तूल पर लॉक हो गए हैं। मस्तूल के दोनों सिरों पर दो कैरिन एंटेना लगभग 10 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। बता दें, सैटेलाइट को अपना एंटेना सफलतापूर्वक तैनात करने में चार दिनों का समय लगा।

जानकारी

क्या काम करेगा SWOT सैटेलाइट?

उन्नत राडार सैटेलाइट वैज्ञानिकों को पृथ्वी पर मौजूद जल निकायों का एक अभूतपूर्व दृश्य देगा। SWOT के डाटा से वैज्ञानिकों को जलवायु परिवर्तन के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी। यह उन झीलों पर भी डाटा एकत्र करेगा जो 62,500 वर्ग मीटर से बड़ी हैं और नदियां जो 100 मीटर से अधिक हैं। यह उपकरण 20 किलोमीटर से कम के दायरे में आने वाले भंवरों, धाराओं और अन्य समुद्री विशेषताओं का पता लगाने में सक्षम होगा।