नासा ने 3.1 करोड़ किलोमीटर दूर से पृथ्वी पर भेजा वीडियो, लेजर तकनीक का हुआ इस्तेमाल
नासा ने आज (19 दिसंबर) एक्स (ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करके एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की है। अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी से करीब 3.1 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद एक अंतरिक्ष यान से बिल्ली का एक हाई-डेफिनेशन (HD) वीडियो पृथ्वी पर भेजा है। इस वीडियो को साइकी अंतरिक्ष यान के एक लेजर ट्रांसीवर का उपयोग करके पृथ्वी पर प्रसारित किया गया। 15 सेकंड की यह क्लिप हाई डाटा-रेट संचार करने की क्षमता को प्रदर्शित करती है।
मंगल ग्रह के मिशन में मिलेगी मदद
हाई डाटा-रेट संचार करने की क्षमता मिलने से नासा को मंगल ग्रह पर संभावित जटिल मिशनों को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। बता दें, रेडियो वेब के बजाए लेजर से डाटा भेजने से डाटा-रेट 10 से 100 गुना बढ़ सकती है। एस्ट्रोयड बेल्ट में मौजूद साइकी पर लगाए गए लेजर ट्रांसीवर से इस वीडियो को पृथ्वी पर तब भेजा गया, जब अंतरिक्ष यान पृथ्वी और चंद्रमा की दूरी से लगभग 80 गुना अधिक दूरी पर था।