Page Loader
नासा के MAVEN शोध यान ने कैप्चर की मंगल ग्रह की पराबैंगनी तस्वीरें
Write caption hereये तस्वीरें अलग-अलग समय में ली गई हैं (तस्वीर: नासा)

नासा के MAVEN शोध यान ने कैप्चर की मंगल ग्रह की पराबैंगनी तस्वीरें

Jun 25, 2023
02:04 pm

क्या है खबर?

नासा के अंतरिक्ष शोध यान मार्स एटमोस्फेयर एंड वोलेटाइल एवोल्युसन (MAVEN) ने मंगल ग्रह की आश्चर्यजनक पराबैंगनी किरणों वाली तस्वीरों को कैप्चर किया है। अंतरिक्ष वैज्ञानिक देवडिस्कोर्स के अनुसार, पराबैंगनी तरंग दैर्ध्य तस्वीरें शोधकर्ताओं को वायुमंडलीय गतिशीलता की खोज करने और सतह की विशेषताओं की जांच में मदद करेंगी। तस्वीरें अलग-अलग समय, अलग-अलग क्षेत्रों और स्थितियों में कैप्चर की गई हैं। पहली तस्वीर जुलाई, 2022 में मंगल ग्रह के दक्षिणी हिस्से में गर्मी के मौसम के दौरान ली गई थी।

तस्वीर

इस साल ली गई दूसरी तस्वीर

दूसरी तस्वीर जनवरी, 2023 में मंगल ग्रह के सूर्य से सबसे दूर पहुंचने के बाद दक्षिणी हिस्से में ली गई थी। तस्वीर अर्गायर बेसिन और वैलेस मैरिनेरिस को कैप्चर करती है। अर्गायर बेसिन मंगल ग्रह के सबसे गहरे गड्ढों में से एक है, जो हल्के गुलाबी वायुमंडलीय धुंध से भरा हुआ है। लुभावनी वैलेस मैरिनेरिस घाटियों का एक जटिल नेटवर्क है। इस अध्ययन से MAVEN को मंगल ग्रह से हाइड्रोजन के बड़े नुकसान का पता लगाने में मदद मिली।