अंतरिक्ष यात्रियों ने मनाया पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत का जश्न, NASA ने जारी किया वीडियो
पेरिस की सीन नदी पर हुए ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो गई है। इसका जुनून धरती से लेकर अंतरिक्ष तक फैल गया है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में रहने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स सहित 6 नासा अंतरिक्ष यात्रियों ने खेलों की शुरुआत का जश्न मनाया। नासा ने इसका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अंतरिक्ष यात्री ओलंपिक की शुरुआत पर अपनी खुशी का इजहार अलग अंदाज में कर रहे हैं।
ऐसे दिखी ओलंपिक खेलों की झलक
नासा की ओर से जारी किए करीब 2 मिनट के वीडियो में अंतरिक्ष यात्री ISS की परिस्थितियों के बीच हल्के-फुल्के प्रयासों के माध्यम से ओलंपिक के प्रति अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए नजर आते हैं। वीडियो में अंतरिक्ष यात्री एक-दूसरे को ओलंपिक मशाल पास करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, यह मशाल नकली है, क्योंकि ISS में आग का उपयोग वर्जित है। इस दौरान वे एथलीट्स की तरह वार्मअप करते, डिस्कस और गोला फेंकते और वेटलिफ्टिंग करते नजर आते हैं।
यहां देखें वीडियो
एथलीट्स को दी शुभकामनाएं
अंतरिक्ष वैज्ञानिक वीडियो के अंत में कहते हैं, "अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों में हमने ओलंपिक एथलीट होने का नाटक करते हुए रोमांचक अनुभव किया है।" उन्होंने कहा, "बेशक, हमें भारहीनता का लाभ मिला है। हम कल्पना नहीं कर सकते कि विश्व स्तरीय एथलीट के लिए अपने खेल को वास्तविक गंभीरता के तहत करना कितना कठिन होगा।" उन्होंने आगे कहा, "ISS पर सवार हम सभी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीट्स के लिए सफलता की कामना करते हैं।"