Page Loader
नासा ने स्फीयरएक्स और पंच मिशन लॉन्च टाला, जानिए क्या रहा कारण 
नासा ने स्फीयरएक्स और पंच मिशन का लॉन्च स्थगित कर दिया है (तस्वीर: एक्स/@NASA_LSP)

नासा ने स्फीयरएक्स और पंच मिशन लॉन्च टाला, जानिए क्या रहा कारण 

Mar 09, 2025
11:36 am

क्या है खबर?

नासा ने अपनी नई और शक्तिशाली दूरबीन को अंतरिक्ष में भेजने की योजना को आगे बढ़ा दिया है। यह मिशन आज लॉन्च किया जाना था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी और स्पेस-X ने घोषणा की है कि मिशन टीमें लॉन्च प्रयास से पीछे हट गई हैं और जल्द दूसरी तारीख घोषित होगी। इसके तहत आकाशगंगा में जीवन के लिए मुख्य तत्वों की खोज करने के लिए डिजाइन किए गए अंतरिक्ष दूरबीन स्फीयरएक्स (SPHEREx) और पंच (PUNCH) एक साथ भेजा जाना था।

बयान 

मिशन स्थगित होने पर नासा ने क्या कहा?

नासा की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, "अतिरिक्त समय टीमों को उड़ान भरने से पहले रॉकेट की जांच जारी रखने की अनुमति देगा। रेंज पर पुष्टि होने के बाद एक नई लॉन्च तिथि की घोषणा की जाएगी।" दोनों मिशनों को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाना था। अप्रत्याशित परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के कारण लॉन्चिंग टीमों को अपनी योजना को स्थगित करना पड़ा।

उद्देश्य

दोनों मिशन का क्या है उद्देश्य?

स्फीयरएक्स और पंच के लिए पहली लॉन्च विंडो 28 फरवरी को खुली थी, लेकिन खराब मौसम और एकीकरण संबंधी कई समस्याओं के कारण दोनों मिशनों को रॉकेट से जोड़ने में देरी हुई। नासा के अनुसार, अप्रैल तक कई लॉन्च विंडो उपलब्ध हैं, जिसमें दोनों दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा जा सकता है। स्फीयरएक्स ब्रह्मांड के विकास का पता लगाएगा और पंच यह अध्ययन करेगा कि सूर्य अपने आस-पास के सौर मंडल को कैसे प्रभावित करता है।