नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने ढूंढा पृथ्वी जैसा ग्रह, जहां हो सकता है समुद्र
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) की मदद से वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह को देखा है, जहां पृथ्वी के समान महासागर हो सकते हैं। मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय के खगोलविदों ने 48 प्रकाश वर्ष दूर 'LHS 1140 b' नामक ग्रह पर तरल पानी के समुद्र होने की आशंका जताई। विश्वविद्यालय में कार्यरत रयान मैकडोनाल्ड ने कहा, "यह पहली बार है जब हमने किसी रहने योग्य क्षेत्र के चट्टानी या बर्फ से भरपूर एक्सोप्लैनेट पर वायुमंडल का संकेत देखा है।"
पृथ्वी जैसा हो सकता है ग्रह का वायुमंडल
JWST से मिले नए डाटा का अन्य दूरबीनों के डाटा के साथ मिलाकर अध्ययन किया गया, जिससे LHS 1140 b के बारे में कई सुराग मिले हैं। टेलिस्कोप से प्राप्त डाटा इस ग्रह पर रहने योग्य क्षेत्र में पृथ्वी जैसे वायुमंडल की झलक दिखाता है। इसके वायुमंडल में पृथ्वी के सामान नाइट्रोजन भी मौजूद हो सकती है। इस पर मौजूद महासागर 4,000 किलोमीटर तक बड़े हो सकते हैं।
इंसानों के रहने लायक हो सकता है ग्रह
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को अभी तक ऐसा कोई ग्रह नहीं मिला है जहां पृथ्वी के समान तरल पानी का स्रोत मौजूद हो। यह नया पहचाना गया ग्रह एक फीके लाल बौने तारे की परिक्रमा करता है। यह एक सुपर-अर्थ-आकार का एक्सोप्लैनेट है, जिसका अर्थ है कि यह हमारी पृथ्वी से बड़ा है, लेकिन संभवतः इसकी संरचना चट्टानी या बर्फीली है। अनुमान है कि इसके महासागर का तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस होगा।