नासा ने जारी की चेतावनी, पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा 570 फीट चौड़ा एस्टेरॉयड
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एस्टेरॉयड 2023 DQ नामक एक एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह एस्टेरॉयड 82,234 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और आज 8 मार्च को यह लगभग 23 लाख किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वी के काफी करीब पहुंच जाएगा। नासा के अनुसार, एस्टेरॉयड का आकार किसी बड़ी इमारत के समान लगभग 570 फीट चौड़ा है और यह एस्टेरॉयड्स के अपोलो समूह से संबंधित है।
एस्टेरॉयड्स का अध्ययन क्यों है जरूरी?
प्रारंभिक सौरमंडल और ग्रहों के बनने के समय मौजूदा स्थितियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिक एस्टेरॉयड्स का अध्ययन करते हैं। एस्टेरॉयड्स का अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिक नासा के पैन-स्टार्स और कैटालिना स्काई सर्वे समेत कई अन्य अंतरिक्ष और भू-आधारित टेलीस्कोप का उपयोग करते हैं। नासा का प्लेनेटरी डिफेंस कोऑर्डिनेशन ऑफिस इन सभी टेलीस्कोपों की मदद से सौरमंडल में मौजूद एस्टेरॉयड्स पर नजर रखता है।