
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर पहली बार खींची सूर्य की किरणों की तस्वीर
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने पहली बार मंगल ग्रह के आकाश में 'सूर्य की किरणों' की पैनोरमा तस्वीर खींची है।
इस तस्वीर को मार्स क्यूरियोसिटी रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ठीक है, यह पहली बार है... जैसा कि मैंने पिछले महीने सूर्यास्त देखा, मैंने कुछ शानदार कैप्चर किया। मेरी टीम का कहना है कि ये सूर्य की किरणों की सबसे स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाली छवियां हैं जो हमने मंगल ग्रह पर देखी हैं।'
ट्वीट
3.8 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं ट्वीट
यह तस्वीर सूर्यास्त के समय बादलों के माध्यम से चमकते हुए सफेद, हरे और गुलाबी रंग की 'सूरज की किरणें' दिखाती है।
अलग-अलग प्रकाश और अंधेरे किरणें तस्वीर के केंद्र से ऊपर की ओर और क्षितिज से बाहर की ओर फैलती हुई दिखती हैं।
कुछ घंटों पहले शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 3.8 लाख के करीब देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है। साथ ही पोस्ट को 3,600 के करीब लाइक्स भी मिले हैं।