सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर कर रहे लोग जमकर तारीफ
क्या है खबर?
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से एक बेहतरीन सेल्फी ली।
यह तस्वीर 30 जनवरी को उनके नौवें स्पेसवॉक के दौरान खींची गई, जब ISS प्रशांत महासागर के ऊपर 423 किमी की ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहा था।
तस्वीर में विलियम्स का प्रतिबिंब उनके स्पेससूट हेलमेट में दिखाई दे रहा है और साथ ही में पृथ्वी का दृश्य भी नजर आ रहा है। इस सेल्फी को नासा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
तारीफ
इंटरनेट पर सेल्फी की तारीफ
इस शानदार सेल्फी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। एक यूजर ने इसे 'सप्ताह का सेल्फी विजेता' कहा, जबकि दूसरे ने इसे 'अब तक की सबसे अच्छी सेल्फी' बताया।
इस दौरान, विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर ने ISS के बाहर 5.5 घंटे बिताए।
वे स्टेशन से हार्डवेयर हटाने के साथ ही कुछ वैज्ञानिक नमूने भी एकत्र कर रहे थे, जिनका अध्ययन भविष्य के चंद्रमा और मंगल मिशनों के लिए जरूरी होगा।
रिकॉर्ड
विलियम्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस स्पेसवॉक के दौरान विलियम्स ने महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा कुल स्पेसवॉक समय का रिकॉर्ड तोड़ा। अब तक 62 घंटे और 6 मिनट ISS के बाहर बिताने के बाद, वह नासा की सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
विलियम्स और विल्मोर स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी दिक्क्क्त आने के कारण जून, 2024 से ISS पर फंसे हुए हैं। अब क्रू-9 मिशन के तहत स्पेस-X की मदद से उन्हें मार्च में पृथ्वी पर वापस लाया जा सकता है।