Page Loader
सुनीता विलियम्स ने स्वास्थ्य समस्याओं के दावों का किया खंडन, कहा- पूरी तरह स्वस्थ हूं 
सुनीता विलियम्स ने स्वास्थ्य समस्याओं की दावों का किया खंडन (तस्वीर: नासा)

सुनीता विलियम्स ने स्वास्थ्य समस्याओं के दावों का किया खंडन, कहा- पूरी तरह स्वस्थ हूं 

Nov 13, 2024
09:35 am

क्या है खबर?

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में बीते 6 महीनों से फंसी हुई हैं। पिछले हफ्ते नासा का एक तस्वीर सामने आने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई रही थी, क्योंकि तस्वीर में विलियम्स काफी दुबली दिख रही थीं। हालांकि, अब विलियम्स ने अपने स्वास्थ्य को लेकर की जा रही इन सभी दावों का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस पर पूरी तरह स्वस्थ हैं।

बयान

विलियम्स ने क्या कहा?

अंतरिक्ष यात्री विलियम्स ने ISS से वीडियो साक्षात्कार में बताया कि उनका वजन अंतरिक्ष में आने के समय जितना ही है। उन्होंने कहा कि वह अच्छे स्वास्थ्य में हैं और माइक्रोग्रैविटी के प्रभाव को रोकने के लिए मेहनत कर रही हैं, जैसे सभी अंतरिक्ष यात्री करते हैं, ताकि मांसपेशियों और हड्डियों पर असर न पड़े। नासा ने भी उनकी अच्छी सेहत की पुष्टि करते हुए उन अफवाहों का खंडन किया है, जो उनके स्वास्थ्य पर संदेह जताती हैं।

जून

जून में ISS पहुंची थीं विलियम्स

विलियम्स ISS में रहते हुए नियमित व्यायाम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि व्यायाम के कारण उनकी जांघें और बट थोड़ा बड़ा हुआ है, लेकिन उनका वजन नहीं बढ़ा है। इसी साल जून में वह अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ ISS पहुंची। स्टारलाइनर कैप्सूल में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण उनका मिशन लंबा हो गया और कैप्सूल को खाली लौटा दिया गया। अब विलियम्स और विल्मोर फरवरी, 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगे।