Page Loader
नासा के अंतरिक्ष यात्री ने साझा की महाकुंभ मेले की नई तस्वीरें, दिखा अद्भुत दृश्य
अंतरिक्ष से ली गई महाकुंभ की नई तस्वीरें आई सामने (तस्वीर: एक्स/डॉन पेटिट)

नासा के अंतरिक्ष यात्री ने साझा की महाकुंभ मेले की नई तस्वीरें, दिखा अद्भुत दृश्य

Jan 29, 2025
09:34 am

क्या है खबर?

नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की नई तस्वीरें साझा की हैं। यह मेला फरवरी में महाशिवरात्रि तक चलेगा, जिसमें करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से ली गई तस्वीरों में विशाल भीड़ और मेले के लिए बनाई गई आधुनिक सुविधाएं दिख रही हैं। यहां इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं और सुरक्षा के लिए ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

यात्रा

सितंबर, 2024 से ISS पर हैं डॉन पेटिट

डॉन पेटिट 11 सितंबर, 2024 को रोस्कोस्मोस की उड़ान से ISS पहुंचे थे। वहां वे वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं और अंतरिक्ष स्टेशन के उपकरणों को अपग्रेड कर रहे हैं। वे पृथ्वी, धूमकेतु और सौर घटनाओं की तस्वीरें भी खींच रहे हैं। बता दें कि नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कल (30 जनवरी) स्पेसवॉक करेंगे और स्टेशन के बाहर मरम्मत कार्य पूरा करेंगे। वे रोबोटिक हाथ की जांच करके खराब हो चुके एंटीना को हटाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें तस्वीर