नासा के अंतरिक्ष यात्री ने साझा किया अद्भुत वीडियो, देखने को मिला सूर्योदय
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर समेत कई अन्य अंतरिक्ष यात्री वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने आज (6 सितंबर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ISS से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कक्षीय सूर्योदय को देखा जा सकता है। यह वीडियो उस समय रिकॉर्ड किया गया है, जब ISS यूरोप के ऊपर से परिक्रमा करते हुए अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहा था।
मैथ्यू डोमिनिक ने रिकॉर्ड किया वीडियो
नासा ने बताया है कि इस अद्भुत टाइम-लैप्स वीडियो को मैथ्यू डोमिनिक ने रिकॉर्ड किया है, जो क्रू-8 मिशन के कमांडर हैं। डोमिनिक इसी साल मार्च में ISS पर पहुंचे थे। ऑर्बिटल आउटपोस्ट पर आने के बाद से वह स्टेशन के अंदर और बाहर दोनों जगह की कुछ शानदार और रचनात्मक तस्वीरों और वीडियो को एक्स पर साझा करते हैं। पिछले महीने उनके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में ऑरोरा, सैटेलाइट, तारे और उल्कापिंड एक साथ दिखाई दिया था।