
सुनीता विलियम्स की वापसी का मिशन टला, नासा और स्पेस-X ने इस वजह से रोका लॉन्च
क्या है खबर?
नासा और स्पेस-X ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने का मिशन टाल दिया है।
यह मिशन नासा के क्रू-10 अभियान का हिस्सा है, जिसमें स्पेस-X का क्रू ड्रैगन यान उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस लाने वाला था।
आज (13 मार्च) लॉन्च से 1 घंटे पहले, स्पेस-X ने फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट का लॉन्च रोक दिया। इस मिशन के तहत 4 नए अंतरिक्ष यात्रियों को भी ISS भेजने की योजना थी।
वजह
तकनीकी खराबी बनी मिशन टलने की वजह
लॉन्च के रद्द होने की मुख्य वजह हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी बताई गई है। यह दिक्कत नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A में ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में पाई गई।
इसके अलावा, खराब मौसम भी एक बड़ी समस्या बना। नासा ने बयान जारी कर कहा कि तेज हवाओं और बारिश की संभावना को देखते हुए लॉन्च को फिलहाल स्थगित किया गया है।
क्रू ड्रैगन में सवार सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए है।
प्रयास
अब 14 मार्च को होगा अगला प्रयास
नासा ने अब इस मिशन के लिए 15 मार्च को सुबह 04:33 बजे का समय तय किया है। अगर इस दिन भी लॉन्च संभव नहीं हुआ, तो 19 मार्च तक का इंतजार करना होगा।
नासा जल्द मिशन को पूरा करना चाहती है, ताकि ISS पर मौजूद आपूर्ति का कम से कम उपयोग हो और विलियम्स तथा विल्मोर की वापसी जल्दी हो सके।
अगर 19 मार्च तक भी लॉन्च नहीं हुआ, तो मिशन को और आगे टालना पड़ सकता है।