LOADING...
नासा और ISRO का एक्सिओम मिशन 10 जून को होगा लॉन्च, जानिए इसका उद्देश्य 
एक्सिओम मिशन 10 जून को लॉन्च होगा (तस्वीर: एक्स/@SpaceX)

नासा और ISRO का एक्सिओम मिशन 10 जून को होगा लॉन्च, जानिए इसका उद्देश्य 

Jun 08, 2025
03:46 pm

क्या है खबर?

नासा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की साझेदारी में 10 जून को एक्सिओम मिशन 4 लॉन्च होगा। प्रक्षेपण भारतीय समयानुसार सुबह 8:22 बजे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से निर्धारित है। यह मिशन एक्सिओम स्पेस की चौथी निजी अंतरिक्ष यात्री उड़ान और ISRO के अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक ले जाने वाला पहला मिशन है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन का संचालन करेंगे।

उद्देश्य

मिशन का क्या है उद्देश्य?

चालक दल एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर यात्रा करेगा, जिसे फाल्कन 9 रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसके 11 जून को दोपहर 12:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) ISS से जुड़ने की उम्मीद है। नासा ने कहा कि इस मिशन में 5 संयुक्त विज्ञान जांच और 2 इन-ऑर्बिट STEM शिक्षा प्रदर्शन शामिल होंगे। यह सहयोग वैज्ञानिक अनुसंधान और अंतरिक्ष अन्वेषण को आगे बढ़ाने के लिए नासा और ISRO के बीच चली आ रही साझेदारी को दर्शाता है।

चालक दल 

चालक दल में कौन-कौन हैं शामिल?

नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक पैगी व्हिटसन इस मिशन की कमान संभालेंगी, जबकि ISRO के शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका में होंगे। 2 मिशन विशेषज्ञ पोलैंड से ESA अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज्नांस्की-विस्नीव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू शामिल हैं। यह पहली बार होगा, जब पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री ISS पर रहेंगे, जिससे अंतरिक्ष मिशनों में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी का और विस्तार होगा।