Page Loader
ESCAPADE मिशन क्या है, जिसे नासा मंगल ग्रह के लिए करेगी लॉन्च?
ESCAPADE मिशन 13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है (तस्वीर: नासा)

ESCAPADE मिशन क्या है, जिसे नासा मंगल ग्रह के लिए करेगी लॉन्च?

Aug 27, 2024
01:07 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा, ब्लू ओरिजन के साथ मिलकर एस्केप एंड प्लाज्मा एक्सेलेरेशन एंड डायनेमिक्स एक्सप्लोरर्स (ESCAPADE) मिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि ब्लू ओरिजिन ESCAPADE मिशन को 13 अक्टूबर को लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें, ब्लू ओरिजन अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी है, जिसकी स्थापना अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने की है।

मिशन

क्या है ESCAPADE मिशन?

ESCAPADE विशेष अंतरिक्ष मिशन है, जो मंगल ग्रह पर सौर हवा का अध्ययन करेगा। मिशन के तहत एक जैसे 2 अंतरिक्ष यान का उपयोग करके यह जांच की जाएगी कि सौर हवा मंगल ग्रह पर हाइब्रिड मैग्नेटोस्फीयर के साथ कैसे संपर्क करती है और यह वायुमंडलीय बदलाव को कैसे बढ़ावा देता है। मिशन नासा के हेलियोफिजिक्स डिवीजन द्वारा वित्त पोषित है और यह नासा के छोटे इनोवेटिव मिशन फॉर प्लैनेटरी एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम का हिस्सा है।

अंतरिक्ष यान

यहां बना अंतरिक्ष यान

ESCAPADE मिशन का नेतृत्व कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले की अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा किया जाएगा और अंतरिक्ष यान को रॉकेट लैब द्वारा डिजाइन किया गया है। ब्लू ओरिजिन फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्ज स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 36 से इस मिशन को लॉन्च करने का लक्ष्य बना रही है। ESCAPADE मिशन के लॉन्च को नासा की वेबसाइट, नासा TV और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें नासा का पोस्ट