Page Loader
MWC 2025: लेनोवो ने की अनोखे कॉन्सेप्ट लैपटॉप की घोषणा, सूरज की रोशनी से होगा चार्ज
लेनोवो ने की अपने सोलर लैपटॉप की घोषणा (तस्वीर: एक्स/@DailyTechpulse)

MWC 2025: लेनोवो ने की अनोखे कॉन्सेप्ट लैपटॉप की घोषणा, सूरज की रोशनी से होगा चार्ज

Mar 03, 2025
08:47 am

क्या है खबर?

लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में 'योगा सोलर पीसी' नामक अनोखे कॉन्सेप्ट लैपटॉप की घोषणा की है। इसमें एकीकृत सौर पैनल है, जो सूरज की रोशनी से बैटरी को चार्ज कर सकता है। लैपटॉप 84 सोलर सेल वाले पैनल से लैस है, जो 24 प्रतिशत दक्षता के साथ सूरज की रोशनी को बिजली में बदल सकता है। लेनोवो का दावा है कि यह 20 मिनट में इतना चार्ज हो सकता है कि 1 घंटे तक वीडियो चल सके।

फीचर्स

इस लैपटॉप में मिलेगा 32GB तक रैम 

यह लैपटॉप इंटेल के लूनर लेक प्रोसेसर, 32GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। 15mm मोटे और 2.29 पाउंड के इस डिवाइस में 14-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। बेहतर ऊर्जा उपयोग के लिए इसमें डायनेमिक सोलर ट्रैकिंग सिस्टम भी है, जो सौर पैनल के करंट और वोल्टेज को दिखाता है। लेनोवो ने एक अलग सोलर पावर किट भी पेश की है, जो बैग में फिट हो सकती है और USB-C से डिवाइस चार्ज कर सकती है।

 भविष्य 

पर्यावरण अनुकूल तकनीक और भविष्य की संभावनाएं

लेनोवो का यह प्रयोग कार्यक्षमता और पर्यावरण जागरूकता को जोड़ने का प्रयास है। सौर ऊर्जा से चार्ज होने के कारण यह उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है, जिन्हें आउटलेट से दूर काम करना पड़ता है। हालांकि, इसका छोटा सौर पैनल पूरी तरह चार्ज करने में समय ले सकता है, लेकिन फिर भी यह भविष्य में लैपटॉप चार्जिंग के नए तरीके खोल सकता है। कंपनी ने इसे उत्पादन में लाने की अपनी किसी योजना की जानकारी नहीं दी है।