Page Loader
MWC 2025: जियो ने की टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म बनाने के की घोषणा, जानिए क्या है यह
जियो ने की टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म बनाने के की घोषणा

MWC 2025: जियो ने की टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म बनाने के की घोषणा, जानिए क्या है यह

Mar 04, 2025
03:04 pm

क्या है खबर?

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में AMD, सिस्को और नोकिया के साथ मिलकर ओपन टेलीकॉम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म टेलीकॉम सेक्टर में AI का इस्तेमाल बढ़ाएगा और सेवा प्रदाताओं को नए समाधान देगा। इस पहल का मकसद ऑपरेटरों को बेहतर सेवा प्रदान करना और टेलीकॉम सेक्टर में नए राजस्व के अवसर पैदा करना है। इससे नेटवर्क ऑपरेटरों को अपने सिस्टम को अधिक ऑटोमेटेड और कुशल बनाने में मदद मिलेगी।

प्लेटफॉर्म

क्या है यह नया टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म? 

यह एक AI-आधारित सिस्टम है, जो टेलीकॉम ऑपरेशंस को और स्मार्ट और सुरक्षित बनाएगा। इसमें एजेंटिक AI, लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM), छोटे AI मॉडल और अन्य तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। जियो के इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य नेटवर्क को अधिक स्वचालित बनाना, सेवा की गुणवत्ता सुधारना और लागत में कटौती करना है। ओपन API का उपयोग करके यह ऑपरेटरों को अधिक लचीले और कस्टमाइज्ड समाधान प्रदान करेगा। इससे नेटवर्क में AI का अधिक उपयोग होगा और सेवाएं अधिक प्रभावी बनेंगी।

उपयोग

इसका लाभ और उपयोग

इस नए सिस्टम से नेटवर्क ऑपरेटरों को अपने सिस्टम को ज्यादा तेज, सुरक्षित और कुशल बनाने में मदद मिलेगी। इससे नेटवर्क की लागत कम होगी और सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी। AI की मदद से ऑटोमेटिक नेटवर्क प्रबंधन संभव होगा, जिससे ऑपरेटरों को मैनुअल काम कम करना पड़ेगा। इसके अलावा, टेलीकॉम ऑपरेटर नए AI-संचालित डिजिटल सेवाएं शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें ज्यादा मुनाफा होगा। यह पूरे उद्योग में स्मार्ट टेलीकॉम तकनीक अपनाने की दिशा में बड़ा कदम है।