LOADING...
MWC 2024: 28,000mAh बैटरी के साथ आएगा यह फोन, 3 महीने तक चार्जिंग की जरूरत नहीं
MWC 2024 में पेश होगा 28,000mAh की बैटरी वाला फोन

MWC 2024: 28,000mAh बैटरी के साथ आएगा यह फोन, 3 महीने तक चार्जिंग की जरूरत नहीं

Feb 26, 2024
10:24 am

क्या है खबर?

आज (26 फरवरी) से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 की शुरुआत हो रही है। इसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन पेश होने जा रहा है। दरअसल, 4 साल पहले अवेनिर टेलीकॉम 18,000mAh बैटरी वाला फोन लाई थी। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए कंपनी 28,000mAh बैटरी वाला फोन ला रही है। यह बैटरी पूरे एक हफ्ते तक आराम से चलेगी। इस डिवाइस का नाम हार्ड केस P28K है और इसे एनर्जाइजर ब्रांड के तहत बेचा जाएगा।

रेटिंग

स्टैंडबाय मोड में 3 महीने चलेगी बैटरी

कंपनी का कहना है कि यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि आपको इसे धूल और पानी में इस्तेमाल करने से पहले सोचना नहीं पड़ेगा। यह तरल और ठोस पदार्थों को लेकर सबसे अधिक रेटिंग होती है। फोन के टॉक टाइम की बात करें तो आप एक बार चार्ज कर लगातार 5 दिन तक इससे बात कर सकते हैं, वहीं स्टैंडबाय मोड में यह बैटरी 3 महीने तक चलेगी।

आकार

वजन कर सकता है परेशान 

इस फोन की बैटरी और रेटिंग आपको चिंतामुक्त कर सकती है, लेकिन इसका वजन और आकार आपके लिए मुश्किल बन सकता है, वहीं इसके स्पेसिफिकेशन भी एंट्री लेवल फोन के बराबर है। दरअसल, फोन की मोटाई 27.8 मिमी है और इसका वजन 570 ग्राम है। आईफोन 15 की तुलना में यह 3 गुना बड़ा और भारी है। इस साल अक्टूबर से वैश्विक बाजार में इसकी बिक्री शुरू होगी और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 3,000 रुपये हो सकती है।