ऑनलाइन रोलेक्स घड़ी खरीदना चाहता था व्यक्ति, जालसाजों ने की 8 लाख की ठगी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने रोलेक्स घड़ी बेचने के बहाने एक व्यक्ति से 8 लाख रुपये की ठगी की है।
पुलिस ने IPC की धारा 420, धारा 66 (C) और 66 (D) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, एक बीमा कंपनी में कार्यरत 49 वर्षीय व्यक्ति ने ऑनलाइन घड़ियों की तलाश शुरू की और OLX पर 'यूनीक वॉच' नामक एक यूजर के संपर्क में आया।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
पीड़ित को 4 लाख रुपये की एक घड़ी पसंद आई। जालसाज ने जल्दी डिलीवरी के लिए पूरा पैसा भुगतान करने के लिए कहा और पीड़ित ने पैसे भेज भी दिए।
कुछ दिन बाद जालसाज ने बताया कि उसने वह घड़ी किसी और को बेच दी और उसके पास एक 8 लाख रुपये की दूसरी घड़ी है, जिसके लिए और 4 लाख रुपये तुंरत भेजने होंगे।
पीड़ित ने दोबारा पैसे भेज दिए, लेकिन उसके पास घड़ी की डिलीवरी नहीं हुई।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी विश्वसनीय व्यक्ति से ही महंगे सामान की खरीदारी करें।
कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी को साझा ना करें।
किसी भी महंगे सामान की खरीदारी करने के लिए जहां तक हो सके ऑफलाइन माध्यम का उपयोग करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत दर्ज करवाएं।