MTNL का क्रिसमस ऑफरः 60 दिनों के लिए मुफ्त मिल रहा है अनलिमिटेड डाटा

नए साल के मौके पर सरकारी कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) एक शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी ने 'क्रिसमस ऑफर' की शुरुआत की है। इसके तहत कंपनी मुफ्त अनलिमिटेड डाटा दे रही है। दिल्ली और मुंबई सर्किल में शुरू किए गए इस ऑफर के तहत नए प्रीपेड कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 60 दिन तक अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। अगर आप कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी बातें जान लें।
कंपनी अपने ऑफर में 4G डाटा नहीं दे रही है। कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 2G और 3G डाटा ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि MTNL ने अभी तक 4G सेवाएं शुरू नहीं की है। इस ऑफर के तहत सिर्फ अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। इसमें SMS और वॉइस कॉल पर कोई छूट नहीं मिलेगी। डाटा के लिए यूजर्स को पैसे नहीं चुकाने होंगे, लेकिन कॉल और SMS के लिए यूजर्स से पैसे लिए जाएंगे।
इंटरनेट की स्पीड, कवरेज एरिया और एक्टिव यूजर्स की संख्या समेत कई चीजों पर निर्भर करती है। MTNL के 2G कनेक्शन पर कम से कम 20 Kbps और 3G नेटवर्क पर 256 Kbps की स्पीड मिलती है। वहीं डाउनलोडिंग स्पीड 1 Mbps रहती है।
MTNL ने यह ऑफर क्रिसमस के मौके पर शुरू किया था। इसके तहत 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक नया कनेक्शन लेने वाले लोगों को यह ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप MTNL का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो किसी अधिकृत रिटेलर से सिम खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि जो सिम आप ले रहे हैं उसे 31 जनवरी से पहले एक्टिवेट कर लें। अगर आप इसके बाद सिम एक्टिवेट करते हैं तो ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।