
8 सितंबर को मोटोरोला लॉन्च करेगी एज सीरीज के स्मार्टफोन्स, कंपनी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
मोटोरोला कंपनी 8 सितंबर को एज सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस साल सीरीज का पहला स्मार्टफोन मोटो एज (2022) अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने यह जानकारी एक सोशल मीडिया के जरिए दी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार , अभी लॉन्च किए गए मोटो X30 प्रो और मोटो S30 प्रो को वैश्विक बाजार में रीब्रांडेड एज सीरीज स्मार्टफोन के रूप में ला सकता है।
जानकारी
मोटोरोला ने की तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च की पुष्टि
मोटोरोला कंपनी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी दी गई है। इसके कैप्शन में #findyouredge शामिल है, जो पुष्टि करता है कि मोटोरोला अगले महीने की 8 तारीख को तीन नए एज सीरीज स्मार्टफोन पेश करेगा।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा मोटोरोला का ट्वीट
Find yourself closer to the edge...September 8 👀#hellomoto #findyouredge pic.twitter.com/pv3SfFSo9C
— Motorola (@Moto) August 19, 2022
डिस्प्ले और प्रोसेसर
मोटो X30 प्रो में है 6.73 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले
मोटो X30 प्रो स्मार्टफोन में 6.73 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+ सर्टिफिकेशन, 1250-निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस, 1,500Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है।
फोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MYUI 4.0 पर काम करता है।
कैमरा
मोटो X30 प्रो में है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो X30 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें सैमसंग ISOCELL HP1 सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरा कैमरा है। f/1.95 अपर्चर के साथ प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का 117-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है।
फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 4,610mAh की बैटरी है, जो 125W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्पेसिफिकेशन
मोटो S30 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
मोटो S30 प्रो स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।
फोन में स्नेपड्रैगन 888+ SoC प्रोसेसर है, जो एंड्रॉयड 12 आधारित MyUI पर काम करता है। फोन 12GB तक की रैम को सपोर्ट करता है।
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कीमत
जानें क्या है मोटो X30 प्रो और मोटो S30 प्रो की कीमत
मोटो X30 प्रो दो स्टोरेज वेरिएंटट में उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,750 रुपये) तय की गई है, जबकि 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,040 रुपये) है।
मोटो S30 प्रो भी दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,000 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमतCNY 2,899 (लगभग 34,175 रुपये) तक है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मोटो X30 प्रो के अलावा मोबाइल मार्केट में शाओमी और सैमसंग भी 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। सैमसंग का गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और शाओमी का शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन है।