मोटोरोला रेजर 50 सीरीज 25 जून को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला वैश्विक बाजार में अपने नए फोल्डेबल स्माटफोन सीरीज मोटोरोला रेजर 50 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर हाल ही में जारी किए गए टीजर में ब्रांड ने पुष्टि की है कि इन फ्लिप फोन की वैश्विक शुरुआत भी 25 जून को होगी। कंपनी इस हैंडसेट को अब तक के सबसे बड़े कर स्क्रीन के साथ पेश करेगी।
4.0 इंच की मिलेगी कवर स्क्रीन
मोटोरोला रेजर 50 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ लीक रिपोर्ट पहले सामने आ चुकी हैं। रेजर 50 अल्ट्रा में 4 इंच का वाइड कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले होगी। मुख्य डिस्प्ले 1272×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है और दोनों में OLED तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह पिछले LTPO AMOLED डिस्प्ले को रिप्लेस करता है।
इस चिपसेट से लैस होगा हैंडसेट
लीक के अनुसार, बेहतर प्रदर्शन के लिए मोटोरोला रेजर 50 स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर चलेगा और 8GB से 18GB तक रैम ऑप्शन और 128GB से 1TB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट के रियर पैनल पर 50MP के 2 कैमरे दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दे सकती है। इसमें 3,800mAh की बैटरी भी होगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।