Page Loader
लॉन्च से पहले मोटोरोला रेजर 3 स्मार्टफोन की कीमत लीक, जानें इसके फीचर
लॉन्च से पहले मोटोरोला रेजर 3 स्मार्टफोन की कीमत लीक (तस्वीरः www.motorola.com)

लॉन्च से पहले मोटोरोला रेजर 3 स्मार्टफोन की कीमत लीक, जानें इसके फीचर

Jun 17, 2022
04:58 pm

क्या है खबर?

मोटोरोला कंपनी जल्द ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर 3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत और खास फीचर्स लीक हुए हैं। यह फोन 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 से लैस हो सकता है। जानकारी मिली है कि यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

जानकारी

फोन की कीमत और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

टिप्स्टर @Onleaks और CompareDial ने नए मोटो रेजर 3 के बारे में जानकारी पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन पहले से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोल्डेबल फोन को बाजार में सिंगल कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।

डिस्प्ले और डिजाइन

मोटो रेजर 3 फोन में होगी 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले

फोल्डेबल मोटो रेजर 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा फोन के बाहरी तरफ 3.0 इंच की कवर डिस्प्ले होगी। फोन को क्लैमशेल डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, जो पहले मॉडल की तुलना में ज्यादा बढ़िया होगा। इसके साथ ही फोन पतले बेजेल्स और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जा सकता है।

प्रोसेसर और कैमरा

मोटो रेजर 3 में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल

मोटो रेजर 3 में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा, जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन एंड़्रॉयड 12 आधारित MyUX को बूट करेगा। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 13 मेगपिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

कीमत

जानें मोटो रेजर 3 स्मार्टफोन की कीमत

टिप्स्टर @Onleaks के मुताबिक, मोटो रेजर 3 स्मार्टफोन को EUR 1,149 (लगभग 94,400 रुपये) में पेश किया जा सकता है। बता दें, मोटो रेजर 3 की कीमत पहले लॉन्च किए गए फोन से कम है। पहले वाले मॉडल को EUR 1,399 (लगभग 1,15,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। लीक के मुताबिक, मोटो रेजर 3 स्मार्टफोन को सिंगल क्वार्ट्ज ब्लैक शेड में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के अन्य कलर ऑप्शन लॉन्च के बाद देखने को मिलेगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।