Page Loader
लॉन्च से पहले सामने आई मोटो G स्टाईलस 2021 की खूबियां, जल्द होगा लॉन्च

लॉन्च से पहले सामने आई मोटो G स्टाईलस 2021 की खूबियां, जल्द होगा लॉन्च

Jan 04, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

आजकल शानदार फीचर्स के साथ कई स्मार्टफोन्स बाजार में लॉन्च हो रहे हैं। नए साल में कंपनियां धांसू स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में हैं, जिसमें से एक मोटोरोला भी है। कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन G स्टाईलस 2021 को लॉन्च करेगी। इसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है। उसके बाद भारतीय बाजार में इसकी एंट्री होगी। लॉन्च से पहले ही मोटो G स्टाईलस 2021 के फीचर्स का खुलासा हो गया है। आइये, विस्तार से जानें।

जानकारी

दो कलर ऑप्शन्स में होगा लॉन्च

मोटो का नया स्मार्टफोन औरोरा ब्लैक और औरोरा वाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोटो G स्टाईलस 2021 में बेजल लेस डिस्प्ले दी जाएगी। मोटो के इस नए स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.81 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा।

फीचर्स

दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा स्मार्टफोन

जल्द ही लॉन्च वाले मोटो के इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। इसमें 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, जिसे 512GB तक बढ़ जा सकेगा। मोटो G स्टाईलस 2021 स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिलेगें कई ऑप्शन्स

मोटो के इस नए स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई 802.11 दिया गया है। इसके साथ ही G स्टाईलस 2021 स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक के साथ A-GPS ग्लोनास फीचर उपलब्ध है।

कैमरा और कीमत

कैसा है कैमरा सेटअप और क्या है कीमत?

मोटो G स्टाईलस 2021 में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है। कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसकी अनुमानित कीमत 24,990 रुपये है।