मोटोरोला जल्द लॉन्च कर सकती है अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, 10 मई को बड़ा इवेंट
क्या है खबर?
मोटोरोला कंपनी 10 मई को चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने वीबो (Weibo) पर अपनी लॉन्च घोषणा पोस्ट की है।
इवेंट में क्या होगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी मोटोरोला फ्रंटियर हैंडसेट का खुलासा कर सकती है।
इसके अलावा मोटोरोला के कुछ फोन्स कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गए है, जिनमें से एक है मोटो G82 स्मार्टफोन।
डिजाइन और डिस्प्ले
मोटो फ्रंटियर में हो सकती है 6.67-इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले
पिछली लीक के मुाताबिक, मोटो फ्रंटियर के सबसे ऊपरी-सेंटर पर पंच-होल कट-आउट, मुड़े किनारे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ आयताकार तीन-कैमरा सेटअप होगा।
स्मार्टफोन में 6.67-इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और DCI-P3 के साथ-साथ HDR10+ सर्टिफिकेशन भी होगा।
बता दें कि कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत लॉन्चिंग के दौरान स्पष्ट होगी।
प्रोसेसर
मोटो फ्रंटियर में होगा क्वालकॉम के अपकमिंग प्रोसेसर
मोटो फ्रंटियर में क्वालकॉम के अपकमिंग स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है।
इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज हो सकती है
कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, 5G और टाइप-C पोर्ट होगा।
बता दें, इस फोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कैमरा
मोटो फ्रंटियर में हो सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो फ्रंटियर में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 200 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2x जूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है।
सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद हो सकता है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी, 125W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है।
स्पेसिफिकेशन
मोटो G82 स्मार्टफोन भी हो सकता है लॉन्च
लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच की pOLED फुल HD+ डिस्प्ले हो सकती है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से स्नेपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।