मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
मोटोरोला ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को लॉन्च किया था और आज (24 जून) से यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बिक्री में उपलब्ध है।
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ICICI या HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5,000 रुपये तक छूट दे रही है।
इच्छुक खरीदार इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल सहित प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
फीचर्स
हैंडसेट में है 6.7 इंच की डिस्प्ले
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक बिल्ट-इन UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की pOLED स्क्रीन मिलती है। इसमें 4,500mAh की है, जो 125W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग को भी सपोर्ट करती है।
फीचर्स
सेल्फी के लिए मिलता है 50MP का कैमरा
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 64MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
भारतीय बाजार में मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की कीमत 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस पर 5,000 रुपये की सीधी छूट भी दे रही है।