मोटोरोला एज 50 फ्यूजन 16 मई को होगा लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला 16 मई को भारतीय बाजार में अपने मोटोरोला एज 50 फ्यूजन स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा।
हैंडसेट में होगी 6.7 इंच की डिस्प्ले
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा और कंपनी इसे 3 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) और 4 साल तक सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। सुरक्षा के लिए इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP68 रेटिंग मिलेगी।
5,000mAh की बैटरी से लैस होगा हैंडसेट
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होगा। इसके फ्रंट पैनल पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के कीमत को लेकर जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।