मोटोरोला एज 40 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 चिपसेट के साथ आया नजर, जानिए फीचर्स
मोटोरोला एज 40 प्रो की लॉन्चिंग के बाद कंपनी जल्द ही एज 40 को भी लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक घोषणा से पहले मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोन को बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं का पता चला है। मोटोरोला एज 40 मॉडल ने सिंगल कोर टेस्ट में 1,105 अंक और मल्टी कोर टेस्ट में 3,542 अंक हासिल किए। बेंचमार्क से यह भी पता चला है कि आगामी मोटोरोला फोन एंड्रॉयड 13 OS पर चलेगा।
मोटोरोला एज 40 के फीचर्स
मोटोरोला एज 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 5G चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। इसके रियर में 50MP का मुख्य कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी दी जा सकती है।