मोटोरोला एज 40 का प्रोमो वीडियो हुआ लीक, जानिए फीचर्स
मोटोरोला एज 40 को जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिससे इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है। स्क्रीन को कर्व्स के साथ डिजाइन किया गया है और इसमें फ्रंट कैमरे के लिए पंच होल है, जबकि फोन के पीछे डुअल कैमरा और डुअल फ्लैश मॉड्यूल है। फोन के ब्लैक वेरिएंट में वीगन लेदर बैक होगा और यह IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है।
मोटोरोला एज 40 के फीचर्स
मोटोरोला एज 40 में फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। स्मार्टफोन डायमेंसिटी 8020 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी है। इसके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा हो सकता है।