मोटोरोला एज 30 लाइट के स्पेसिफिकेशंस से उठा पर्दा, जानें कैसा होगा फोन
मोटोरोला कंपनी अपनी एज 30 सीरीज का विस्तार करने जा रही है, इसके तहत कंपनी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन मोटो एज 30 लाइट हो सकता है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। 91मोबाइल की रिपोर्ट में सामने आया है कि मोटोरोला के नए डिवाइस का कोडनेम "Miami" है, जिसे कंपनी जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है। इसके साथ ही फोन के फीचर्स भी सामने आए हैं।
मोटो एज 30 लाइट में होगी 6.28 इंच की pOLED डिस्प्ले
लीक के मुताबिक, मोटो एज 30 लाइट में 6.28 इंच की डिस्प्ले वाला काफी कॉम्पैकट स्मार्टफोन होगा। फोन की डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ pOLED डिस्प्ले होगी। 91मोबाइल की रिपोर्ट में मोटो एज 30 लाइट के इमेज रेंडर केवल रियर पैनल की डिजाइन को पेश करते हैं। रेंडर से यह पता चलता है कि कंपनी फोन में ड्यूल टोन LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है।
मोटो एज 30 लाइट में होगा स्नेपड्रैगन 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल
हुड के तहत, फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। प्रोसेसर को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G, रियलमी 9 प्रो 5G, वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G, iQOO Z6 5G और वीवो T1 5G जैसे कई अन्य स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन मिड-रेंज 5G चिपसेट के साथ आते हैं। कॉम्पैक्ट आकार होने के कारण फोन में एक छोटी बैटरी होगी, जिसकी क्षमता 4020mAh हो सकती है।
मोटो एज 30 लाइट में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, मोटो एज 30 लाइट में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप होगा। इसमें डुअल-टोन डिजाइन के साथ आयताकार कैमरा सेटअप होगा, जिसके अंदर LED फ्लैश भी मौजूद है। फोन में पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर मिल सकता है। फोन के फ्रंट में कौन सा कैमरा मिलेगा इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
जानें क्या होगी मोटो एज 30 लाइट स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी की तरफ से मोटो एज 30 लाइट स्मार्टफोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की कीमत मोटो एज 30 और मोटा एज 30 प्रो से कम होगी। फोन ग्रीन फिग, मूनलेस नाइट, ओपल सिल्वर और वेरी पेरी कलर ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, मोटो एज 30 स्मार्टफोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, जब्कि 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।