लॉन्च से पहले मोटोरोला एज 20 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, ये फीचर्स आए सामने
क्या है खबर?
मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। फोन पिछले साल लॉन्च हुए मोटोरोला एज फोन के सक्सेसर के रूप में आएगा।
इस महीने की शुरुआत में ही एज 20 और एज 20 प्रो लिस्टिंग साइट TENAA पर देखा गया और अब प्राइसबाबा और दूसरी जगहों पर इसके फीचर्स लीक हुए हैं।
आइये जानते हैं एज 20 के लीक फीचर्स में कौन-सी बातें सामने आई हैं।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आएगा मोटोरोला एज 20
लीक हुई जानकारी के अनुसार, मोटोरोला एज 20 में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.67-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है।
मोटोरोला एज 20 में एक एल्युमीनियम फ्रेम और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सेंटर में पंच-होल डिजाइन होगा।
वहीं, फोन के साइड बेजल्स को पतला रखा गया है, लेकिन नीचे के बेजल लाइन को साफ देखा जा सकता है और वॉल्यूम और पावर बटन फोन के दायीं तरफ हैं।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MPऑप्टिकल लेंस और 16MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ड्यूल-LED फ्लैश लाइट दी गई है।
सेल्फी प्रेमियों के लिए मोटोरोला एज 20 में 16MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पिछले लीक में दावा किया गया था कि 8MP कैमरा टेलीफोटो लेंस का उपयोग करेगा और इसमें तीन गुना जूम होगा।
साथ ही पीछे के तीनों कैमरों को सीधी लाइन में एक के नीचे एक रखा गया है।
इंटरनल स्टोरेज
स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट लगा है फोन में
मोटोरोला 20 एक स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 6GB और 8GB RAM के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही इसमें 128GB और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करने की उम्मीद है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस को वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 5G कनेक्टिविटी और टाइप-C पोर्ट के लिए सपोर्ट देना चाहिए।
वहीं, बैटरी पावर की बात करें तो यह फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी पैक करेगा और एंड्रॉयड 11 पर चलेगा।
जानकारी
ये हो सकती है संभावित कीमत
मोटोरोला 20 की कीमत के बारे में जानने के लिए आपको इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि यह फोन 30 जुलाई तक या अगस्त के शुरुआत तक लॉन्च हो सकता और इसकी अनुमानित कीमत 35,990 रुपये है।