यह ब्लूटूथ डिवाइस सामान्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन को प्रदान करेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी
थर्मल कैमरा से लैस स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बुलिट इन दिनों मोटोरोला के लिए एक ब्लूटूथ कीचेन डिवाइस बना रही है, जो आपातकालीन स्थितियों में सैटेलाइट मैसेज भेजने में यूजर्स की मदद करेगा। मोटोरोला डेफी नामक यह सैटेलाइट लिंक डिवाइस किसी भी स्मार्टफोन को सेल्युलर सिग्नल की कमी वाले स्थानों पर टेक्स्ट मैसेज भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बना सकता है। यह नया सैटेलाइट लिंक डिवाइस टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन करने में भी सक्षम होगा।
मोटोरोला डेफी के फीचर्स
मोटोरोला डेफी में 600mAh की बैटरी है, जो कई दिनों तक चलती है। कंपनी के अनुसार यह IP68 वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। यह डिवाइस फोन बंद होने पर भी सैटेलाइट लिंक फिजिकल चेक-इन बटन का उपयोग करके सरल SOS और लोकेशन भेजने की सुविधा प्रदान करता है। CNBC के अनुसार, लॉन्च के समय सैटेलाइट कवरेज पूरे यूरोप और उत्तरी अमेरिका में लाइव होगी। भारत में यह डिवाइस कब लॉन्च होगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।