स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ भारत में मोटो टैब G62 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
मोटोरोला कंपनी ने भारत में अपने लेटेस्ट टैबलेट मोटो टैब G62 को लॉन्च कर दिया है। टैब में 2K रेजोल्यूशन के साथ बड़ी डिस्प्ले ऑफर की गई है। इसके अलावा टैब में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो टैब में पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा औऱ फ्रंट में भी आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइए जानें, इस टैब की कीमत कितनी है।
मोटो टैब G62 में है 10.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले
मोटो टैब G62 में 10.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2K+ 2,000x1,200 पिक्सल और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो है। टैब में फेस अनलॉक, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर और गायरोस्कोप भी शामिल है। फोन का डाइमेंशन 251.2x158.8x7.45 है और इसका वजन 465 ग्राम है। पावर के लिए टैब में 7,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी है।
मोटो टैब G62 में है क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर
मोटो टैब G62 में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। यह टैब एंड्रॉयड 12 पर काम करता है और सेफ्टी के लिए IP52 रेटिंग दी गई है, जो डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में ब्लूटूथ v5.1, ड्यूल बैंड वाई-फाई, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है।
मोटो टैब G62 में है आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटोरोला के लेटेस्ट टैबलेट में पीछे की तरफ सिंगर कैमरा सेटअप है, जिसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा ऑटो फोकस सपोर्टेड है। यह कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा टैब के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया है। यह भी 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरे में फेस ब्यूटी, डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स, वीडियो स्नैपशॉट और एफिशिएंट वीडियो जैसे बहुत से मोड दिए गए हैं।
क्या है भारत में मोटो टैब G62 की कीमत?
भारत में मोटो टैब G62 को वाई-फाई और LTE वेरिएंट में पेश किया गया है। टैब का वाई-फाई वेरिएंट सिंगल स्टोरेज 4GB+64GB में आता है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा यह टैब LTE वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। यह टैब सिंगल फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस टैब को फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। बिक्री 22 अगस्त से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाउल वी गेल्विन ने साल 1930 में मोटरोला की स्थापना की थी इससे पहले यह कंपनी गैलविन मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन के नाम से थी, जिसने 1928 में मोटोरोला नाम से बैटरी एलिमिनेटर को पेश किया था। यहीं से मोटोरोला नाम आया था।