मोटो रेजर 40 अल्ट्रा भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
मोटो रेजर 40 अल्ट्रा को इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला ने हाल ही में हैंडसेट को टीज किया है। टीजर रेजर 40 अल्ट्रा फ्लिप फोन पर सबसे बड़ी कवर स्क्रीन का दावा करता है। फिलहाल लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने डिवाइस के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं।
मोटो रेजर 40 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस
चीनी मॉडल के समान भारत में लॉन्च होने वाले मोटो रेजर 40 अल्ट्रा में भी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6 इंच की बाहरी डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट, 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.69 इंच की AMOLED डिस्प्ले पैनल दी जा सकती है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। इसके रियर पैनल पर 12MP का मुख्य कैमरा एक 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ दिया जा सकता है।