LOADING...
भारत में लॉन्च हुआ दमदार बैटरी वाला मोटोरोला का किफायती स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ दमदार बैटरी वाला मोटोरोला का किफायती स्मार्टफोन

Dec 08, 2020
03:27 pm

क्या है खबर?

मोटोरोला ने अपने नए बजट रेंज स्मार्टफोन मोटो G9 पावर को भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, अभी इसकी सेल शुरु नहीं की गई है। 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे इसकी पहली सेल शुरु होगी। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसकी दमदार बैटरी और किफायती दाम के कारण ग्राहक लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। इसे खरीदने से पहले इसके फीचर्स और कीमत के बारे में नीचे से जान लें।

जानकारी

दो कलर में हुआ लॉन्च

कंपनी ने मोटो G9 पावर को दो कलर वेरिएंट्स इलेक्टिक वॉयलेट और मैटेलिक सेज में लॉन्च किया है। इसके साथ ही इसे अनलॉक करने के लिए इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। बता दें कि मोटो के इस नए बजट रेंज स्मार्टफोन में 20.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1640 पिक्सल वाली 6.8 इंच की HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

मोटो G9 पावर में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए G9 पावर के फ्रंट में 16MP का कैमरे सेंसर और स्क्रीन फ्लैश दिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।

Advertisement

फीचर्स

प्रोसेसर है दमदार

इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। मोटो का बजट रेंज G9 पावर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारिक स्टॉक पर चलता है। इसमें 4GB की रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 64GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। G9 पावर स्मार्टफोन में टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की ली पॉलीमर बैटरी लगी हुई है।

Advertisement

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स

मोटो के इस बजट रेंज स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और गायरोस्कोप सेंसर दिया गया है। इतना ही नहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके साथ ही G9 पावर स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ A-GPS उपलब्ध है।

जानकारी

क्या है कीमत?

अगर हम कीमत की बात करें तो भारत में कंपनी ने इसे 11,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। कीमत के अनुसार इसमें कई अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

Advertisement