भारत में लॉन्च हुआ मोटो G32 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर
मोटोरोला कंपनी ने भारत में G सीरीज के तहत अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो G32 को लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन में पीयछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले और स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है। यह स्मार्टफोन यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए थिंकशील्ड मोबाइल सुरक्षा और IP52 रेटिंग के साथ आता है।
मोटो G32 में है 6.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले
मोटो G32 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन हैं। यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट करता है, और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है फोन का डाइमेंशन 161.78x73.84x8.49mm और वजन लगभग 184 ग्राम है।
मोटो G32 में स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
मोटो G32 स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर दिया है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। फोन में इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का ऑडियो जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल किया गया है।
मोटो G32 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो G32 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.2 अपर्चर अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.4 अपर्चर लेंस वाला दो-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
जानें क्या है भारत में मोटो G32 की कीमत
भारत में मोटो G32 को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन 4GB+64GB वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। फोन को कंपनी ने मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया है। यह स्मार्टफोन 16 अगस्त से फ्लिपकार्ट और प्रमुख ऑफलाइन आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। HDFC बैंक कार्ड पर 10 फीसदी का तल्काल डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद फोन को 11,749 रुपये में खरीद सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।